भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली से चलकर भागलपुर आने वाली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन गरीबरथ एक्सप्रेस की लेटलतीफी चालू हो गई है। ट्रेन लगातार देरी से पहुंच रही है। शनिवार सुबह 10:55 पर पहुंचने वाली ये ट्रेन 12 घंटे की देरी से चल रही थी। खबर लिखे जाने तक देर रात ट्रेन भागलपुर नहीं पहुंची थी। इसी तरह दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन भी एक घंटे की देरी से सुबह 09:19 पर भागलपुर पहुंची। दिवाली व छठ पूजा पर त्योहार स्पेशल के तौर पर चलाई गई जनसाधारण ट्रेन ढाई घंटे की देरी से शाम पांच बजे पहुंची। गरीबरथ के री-शिड्यूल होने की सूचना रेलवे ने यात्रियों को दी। बताया गया कि ट्रेन आधी रात पौने 12 बजे दिल्ली जाएगी। जबकि गरीबरथ एक्सप्रेस का दिल्ली जाने का निर्धारित समय दोपहर 01:55 बजे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...