गढ़वा, जनवरी 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि वर्षों के प्रयासों के फलस्वरूप रांची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877/12878) का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृत मिल गई। वहीं जनता की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण हुई। सांसद ने कहा कि बहुत जल्द उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर विधिवत रूप कार्यक्रम आयोजित कर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877/12878) झारखंड और बिहार के लाखों यात्रियों के लिए जीवन-रेखा के समान है। इस ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्रों, नौकरी पेशा व्यक्तियों, व्यापारियों, मरीजों की दिल्ली यात्रा की जाती है। उक्त महत्वपूर्ण ट्रेन का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन जो कि पलामू संसदीय क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन ...