प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज गर्मी के बीच ट्रेनों में एसी के फेल होने की समस्या यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। बीते 24 घंटों में प्रयागराज मंडल की कई ट्रेनों में एसी ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को उमस और भीषण गर्मी से जूझना पड़ा। हालत इतनी बिगड़ गई कि बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने लगी और यात्री गुस्से में आकर विरोध किए। दर्जनों यात्रियों ने डीआरएम प्रयागराज समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों को एक्स पर मैसेज करके शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...