लखनऊ, दिसम्बर 10 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर 10 हजार से सरकार बनती है तो हम 40 हजार देने जा रहे हैं। गरीब माता-बहनों को 40 हजार देने का काम करेंगे। सपा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बिहार चुनाव में उन्हें किसी भी सभा में ये नहीं लगा कि तेजस्वी यादव हार रहे हैं। एक पहलू ईवीएम भी हो सकता है। अखिलेश यादव बुधवार को मीडिया चैनल आजतक की ओर से आयोजित 'एजेंडा आजतक' में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "ये सुनने में आया है कि 10 हजार रुपये बड़े होते हैं, 10 हजार दे दीजिए। अब बहुत से माताएं-बहनें इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें अब कब 10 हजार मिलने मिलेगा। लेकिन उन्हें धोखा दे दिया। हम लोगों ने भी तैयारी कर ली है। मुझे याद है कि यूपी में समाजवादी पार्ट...