रांची, सितम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर खूंटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप की ओर से शहर के जमुआदाग एवं हरिजन टोली में 40 गरीब महिलाओं के बीच साड़ी एवं सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गोप ने कहा कि महिला कांग्रेस का उद्देश्य समाज की गरीब और वंचित महिलाओं तक सहयोग पहुंचाना है। संगठन सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि हर महिला के जीवन में जागरूकता और आत्मनिर्भरता लाना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर मीनाक्षी टोपनो, क्रिस्टीना कोनगाडी, सुनीता देवी, जयवंती पूर्ति, शालिनी आइंद् और दीपिका देवी सहित बड़ी संख्या में लाभुक शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...