प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज। आयुष्मान योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अब संजीवनी साबित हो रही है। गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि शहर के महंगे अस्पतालों में भी अब संभव हो गया है। आयुष्मान योजना के नोडल प्रभारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि झलवा स्थित युनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल में आयुष्मान के जरिए 30 मरीजों की बाईपास सर्जरी भी की जा चुकी है। आयुष्मान योजना के तहत जिले पांच प्रमुख अस्पतालों में एसआरएन, कमला नेहरू अस्पताल, युनाइटेड मेडिसिटी, शकुंतला अस्पताल और नारायण स्वरूप अस्पताल शामिल है, जहां आयुष्मान लाभार्थिंयों का नि:शुल्क इलाज होता है। डॉ. राजेश ने अनुसार जिले में इस समय 156 अस्पताल आयुष्मान पैनल में शामिल हैं। यहां लाभार्थी नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। पैनल में शामिल 156 अस्पतालों में 34 सरकारी और 122 निज...