लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ रानीगंज से विधायक डा. आरके वर्मा ने कहा है कि सरकार को गरीब मरीजों के उपचार के लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए। डा. आरके वर्मा ने प्रश्न प्रहर में सोमवार को सरकार से जानना चाहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे गरीब मरीजों को निजी मेडिकल स्टोरों से महंगी दवाइयां और सर्जिकल का सामान खरीदना पड़ता है। यही नहीं सरकारी अस्पतालों में मेडिकल कारपोरेशन के जरिये सप्लाई की जा रही दवाएं अधोमानक पाई गई हैं। कई बार दवाएं गलत निकलने पर दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं की गई। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि गरीबों खासतौर पर बीपीएल परिवारों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उसके जरिये 5.20 करोड़ कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएचसी पर मिलने व...