सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- शक्तिनगर,हिंदुस्तान संवाद। कड़कड़ाती ठंड से बचाव को एनसीएल की कृष्णशिला, दूधीचुआ, जयंत, अमलोरी एवं खड़िया आदि परियोजनाओं ने सीएसआर के तहत ज़रूरतमंदों में कंबल वितरित किये जिससे लगभग 1100 गरीब मजलूम लाभान्वित हुए। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान सभी परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रधान व पार्षद, सीएसआर टीम व अन्य उपस्थित रहे। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में मिसिरा पंचायत भवन में गुरुवार को ठंड से बचने के लिए लोगों में प्रबंधन ने कंबल बांटा। खड़िया परियोजना के सीएसआर अधिकारी अमरेंद्र ने कहा कि प्रबंधन सदैव ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करता रहा है। बताया कि परियोजना में डेढ़ सौ कमल लोगों में वितरण किया गया है। इस मौके पर चंद्र देव गुप्ता,उपेंद्र पांडेय के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी...