गया, जनवरी 10 -- मनरेगा के तहत गरीबों के मिलने वाले रोजगार को सरकर समाप्त करना चाहती है। इसका नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी कर दिया गया है जो गलत है। जब तक यह काला कानून बदला नहीं जाता और इसका नाम पुन: मनरेगा नहीं होता है, यह आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी ने आठ जनवरी से 26 फरवरी तक कार्यक्रम का रूपरेखा तय किया है। इसे हम सब मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया है। उक्त बातें शनिवार को शहर के राजेन्द्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारी वैद्यनाथ शर्मा ने कही। उन्होनें कहा कि पुरे देश में इसे लेकर कांग्रेस आज प्रेसवार्ता कर रही है। वहीं जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीणो के आर्थिक सुधार और गरीबों बेरोजगारों को रोजगार के लिए कांग्रेस की सरकार ने एक व्यापक मनरेगा कार्यक्रम का योजना लागू किया था जिससे ग्रामीण स...