हाजीपुर, मई 1 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार सरकार के मत्स्य निदेशालय द्वारा राज्य के नदियों में मछली पकडने का कार्य करने वाले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मछुआरों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 'राहत-सह-बचत के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। यह योजना राज्य की नदियों में मत्स्य संपदा के संरक्षण एवं मछुआरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। गरीब मछुआरों को मिलेगा लाभ इस योजना का मुख्य उद्देश्य मछली प्रजनन अवधि में मत्स्य शिकारमाही पर रोक लगाकर मछलियों को प्रजनन का पर्याप्त अवसर देना तथा इस अवधि में पूर्णतः मछली पकडने पर निर्भर मछुआरों को आर्थिक राहत प्रदान करना है। इस पहल से नदियों में मत्स्य बीज का प्राकृतिक संचयन बढ़ेगा और उत्पादन एवं उत्पादता में भी सकारात्मक वृ...