रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। वार्ड नंबर चार रामनगर निवासी स्वर्गीय रघुवीर चंद्रवंशी की पुत्री सलोनी कुमारी के विवाह अवसर पर सामाजिक सहयोग का एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला। पूर्व पैंथर प्रभारी तिलक बहादुर के सौजन्य से विवाह के लिए ड्रेसिंग, छोटा टेबल और कुर्सी सहित आवश्यक फर्नीचर सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने की। विनोद जायसवाल ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में नियमित रूप से फर्नीचर और नगद सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के कई समाजसेवी इस कार्य में निरंतर योगदान दे रहे हैं। बिहार फाउंड्री के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों की बेटी के विवाह में 31,000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रयास ज...