मऊ, दिसम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपनी पुत्री की शादी में अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से इनके लिए साल भर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस योजना में लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को एक बेटी के विवाह के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाती है। उत्तर प्रदेश में गरीबों को बेटी की शादी के लिए शादी अनुदान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत गरीबों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इससे गरीब अभिभावकों पर शादी के समय आने वाले खर्च का बोझ कम होगा। यह सहायता अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) परिवारों को दी जाएगी। इसमें अल्पसंख्यक ओबीसी परिवार शामिल नहीं होंगे। शादी अनुद...