रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहयोग प्रदान करने हेतु लहंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद के कोठार और गोसा में सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस (मीडिया), नगर परिषद मंडल सांसद प्रतिनिधि मनोज गिरी, भाजपा नेता सुरेंद्र रविदास, सुनील प्रसाद साहू की उपस्थिति में श्री राम लहंगा वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां जरूरतमंद बालिकाओं के बीच लहंगा वितरित किया गया। इस अवसर पर लाभान्वित बालिकाओं और उनके परिजनों ने सांसद के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि लहंगा पाकर बेटियों के चेहरे पर जो मुस्कान आई है, वह उनके अरमानों को पूरा करने जैसा है। मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि सांसद मन...