हाथरस, सितम्बर 29 -- प्रमोद सिंह, नवरात्र में जहां तमाम भक्त मंदिर जाकर माता रानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं। तो वहीं शहर के आगरा रोड़ स्थित स्टेट बैंक कालोनी में रहने वाली शिक्षिका दो गरीब व असहाय बहनों को शिक्षित कर उनके सुनहरे भविष्य का ताना बाना बुन रही है। मुरसान के प्राथमिक विद्यालय नया नगला में तैनात हेड शिक्षिका डा. संध्या अग्रवाल ने दो सगी बहनों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है। इस कार्य में शिक्षिका के पति डा. जी एस मोदी भी सहयोग कर रहे है। शिक्षक दंपती की यह अनूठी पहल समाज को एक अच्छा संदेश देने वाली है। इसी प्रकार शिक्षक दंपती की तरह लोग आगे आए तो न जाने कितने गरीब बच्चों के जीवन में उजाला हो सकेगा। दोनों बहनों की पारिवारिक स्थिति ढ़कपुरा रोड़ स्थित नगला महेन्द्र निवासी विमल कुमार पेशे से बिजली का कार्य करते है। उनके पर...