मुंगेर, जुलाई 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में बेघरों को आखिर कब मिलेगा घर मूहिम अब तुल पकड़ लिया है। नगर परिषद जमालपुर के 36 वार्डों के बेघर लोग इस मुहिम में सीधे जुड़ने लगे हैं। हालांकि कुछ वार्ड में नप वार्ड पार्षदों की अगुवाई में आंदोलन में शरीक हो रहे हैं। इसमें ज्यादातर महिलाएं व बुजुर्ग शामिल है। इधर, सोमवार को जमालपुर नगर परिषद के सैकड़ों बेघर लोगों ने जमालपुर अंचल कार्यालय पहुंचे, तथा जमालपुर प्रभारी अंचलाधिकारी उज्जवल चौबे का घेराव किया। बेघरों का घेराव व प्रदर्शन देख प्रभारी सीओ उज्जवल चौबे को कार्यालय से बाहर निकलना पड़ा और अश्वासन दिया कि नगर परिषद जमालपुर के एग्जीक्यूटिव से वार्ता करेंगे और जल्द से जल्द जमीन की तलाश कर नप प्रशासन को सौंप दिया जाएगा, ताकि गरीबों के बनने वाले बहुमंजिला इमारत की बुनियाद रखी जा सके। ...