बोकारो, जुलाई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। घुणपोका साहित्य पत्रिका ने शनिवार को अपनी 25वीं सालगिरह मनाया। इस अवसर पर बोकारो के आदिवासी, बिरहोर व गरीब छात्रों को एक फिल्म सितारे ज़मीन पर पीवीआर आइनक्स सिनेमा हॉल में दिखाया गया। इस फिल्म से छात्रों को प्रेरणा मिलती है, कुछ करने को जज्बा पैदा होता है। घुणपोका साहित्य पत्रिका समाज में इस तरह का काम पिछले 25 साल से कर रहा है और आने वाले दिनों में भी करेगा। बीएसएल के सीएसआर द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति योजना के बिरहोर बच्चों, सेक्टर 2 स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के बच्चों वं आदिवासी सामाजिक संस्थान के बच्चीयों ने बड़े उत्साह के साथ इस फिल्म का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...