सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, हिप्र। जिले के विभिन्न प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के अधिक से अधिक छात्रों को लाभांवित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन नामांकन की प्रक्रिया की द्वितीय चरण की समय-सीमा विस्तारित कर दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सर्व शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से उक्त बच्चों का ऑनलाईन नामांकन की प्रक्रिया की समय-सीमा निर्धारित की है। साथ ही पंजीकरण की तिथि 19 अप्रैल तक तिथि निर्धारित की है। इस अवधि में बच्चे अपना पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने जारी पत्र में छात्र पंजीकरण पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 21 अप्रैल तक करने, सत्यापित छात्रों का ऑनलाईन स्क...