बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत बलहपुर एक पंचायत के बलहपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में स्मृतिशेष बाबा श्रीराम सिंह और स्मृतिशेष बाबा सूर्य नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय भारद्वाज-चकवार महासम्मेलन हुआ। इस महासम्मेलन में बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, लखीसराय, भागलपुर और मुंगेर जिलों से बड़ी संख्या में चकवार समाज के लोग शामिल हुए। संगठन के संरक्षक सह विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज का समग्र विकास है। उन्होंने संगठन विस्तार, गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सहायता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन जरूरतमंदों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है, ऐसे कैंसर एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को संगठन द्वारा इलाज के लिए आने-ज...