उन्नाव, मई 20 -- उन्नाव। संवाददाता। आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का प्रवेश लेने वाले स्कूलों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ऐसा एक स्कूल उनकी रडार में भी आ गया है। जिसमें योजना के तहत पात्र बच्चें को प्रवेश न देने पर बीएसए ने नोटिस थमाई है। 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। बीएसए ने स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी भी दी हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर कुंदन रोड के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी की है। जिसमें कहा गया कि विद्यालय द्वारा पिछले वर्षों से विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चयनित बच्चों का प्रवेश विभिन्न कारणों को बताकर नहीं लिया गया है। जो शासन और विभागीय निर्देशों की अवहेलना हैं। कहा कि योजना ...