हाजीपुर, जून 19 -- महुआ, एक संवाददाता स्थानीय गरीब फुटपाथी और ठेलाधारी फल दुकानदारों पर बुधवार को एक बार फिर नगर प्रशासन का डंडा चला। गरीब दुकानदारों पर उनकी कहर बरपी। उनके दुकान तीतर बीतर कर दिए गए और कई के ठेले और सामान भी उठाकर ले गए। जिससे यहां फुटपाथ पर दुकान चला कर अपने मासूम बच्चों को भरण पोषण करने वाले गरीब दुकानदारों का कलेजा कांप उठा और उनमें चीख पुकार मच गई। महुआ नगर परिषद बाजार में फुटपाथी दुकानदारों पर हमेशा प्रशासन का डंडा और बुलडोजर चलता है। जबकि उन्हें जीवन बसर करने के लिए कोई जगह नहीं दी जाती। जहां वे दुकान लगाकर अपना घर परिवार और पेट को चला सके। एक जगह नगर परिषद द्वारा आवंटित भी की गई है। जहां ना तो उन्हें दुकान लगाने की साधन है और ना ही कोई लोग पहुंचते है। ऐसे में गरीब फुटपाथी दुकानदारों के सामने दो वक्त की भोजन की गंभी...