गढ़वा, फरवरी 19 -- धुरकी। गरीब बेटी की शादी के लिए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने सहयोग किया। उन्होंने खाला गांव निवासी महेंद्र राम की पुत्री की विवाह के लिए आर्थिक सहयोग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को खाला निवासी कुद्दूस अंसारी ने उन्हें बताया कि उनके गांव में एक लड़की है। उसकी शादी केतार चतुर्भुजी मंदिर में बुधवार को होने वाली है। वहां तक जाने के लिए उनके पास व्यवस्था नहीं है। परिवार के पास आर्थिक तंगी है। उसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने लड़की के पिता महेंद्र राम, उनकी पत्नी और बेटी को थाना परिसर में बुलाकर शादी की आर्थिक मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...