रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि वार्ड नंबर 4, राजगढ़ में वर्षों से रह रहे सुरेश सिंह के परिवार में रविवार को खुशी का माहौल देखने को मिला। उनकी पुत्री पूजा कुमारी का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह की अध्यक्षता ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सेवा समिति की सम्मानित सदस्य सोनी कुमारी व सरस्वती देवी शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान ज्ञान महिला समिति की ओर से विवाह उपहार स्वरूप ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल, कुर्सी और छोटा टेबल प्रदान किया गया। समिति संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि यह सहयोग रामगढ़ जिले के समाजसेवियों के सहयोग से संभव हुआ है। मौके पर विनोद जायसवाल के कार्यों से प्रभावित होकर स्थानीय महिलाओं ने माला पहनाकर अभिनंदन किया और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत...