लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने विद्यालयों को मर्ज किए जाने के आदेश पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि इससे शिक्षा गरीब परिवारों की पहुंच से दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि प्रदेश व देश के गरीब बेटा-बेटी पढ़ें, यही वजह है कि विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले से गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी और नतीजतन वे पढ़ाई छोड़ देंगे। प्रमोद तिवारी ने बिजली के निजीकरण पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सब कुछ पूंजीपतियों को सौंपने का कुचक्र चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...