प्रयागराज, मई 10 -- गरीब परिवारों को तीन महीने का खाद्यान्न एक महीने में वितरित करने की तैयारी हो रही है। सबकुछ योजना के अनुसार, होता है तो जून, जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न जून में ही वितरित किया जाएगा। मई से भी खाद्यान्न का वितरण हो सकता है। आयुक्त खाद्य तथा रसद आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने तीन महीने का खाद्यान्न अग्रिम उठाने का आदेश जारी किया है। आयुक्त ने आदेश में मई का भी राशन वितरित करने की अवधि पांच दिन कम कर दी है। ताजा आदेश के तहत चालू माह का राशन अब 20 मई तक वितरित करना होगा। इससे पहले नौ से 25 मई तक राशन वितरित करने की योजना थी। आदेश जारी होने के बाद जिला नागरिक आपूर्ति कार्यालय गरीब परिवारों को दिया जाने वाला मुफ्त खाद्यान्न 20 मई तक वितरित करने की तैयारी कर रहा है। खाद्यान्न वितरण की अवधि कम करने के बार में स्पष्ट कुछ भी नहीं क...