चंदौली, जुलाई 21 -- चंदौली, संवाददाता। गरीब परिवारों के लिए कन्या सुमंगला योजना वरदान साबित हो रही है। बालिकाओं की शिक्षा की राह आसान करने और उन्हें सेहतमंद बनाने के लिए शुरू की गई इस योजना में अब तक जिले की 35 हजार से अधिक गरीब परिवार की बच्चियों को लाभांवित किया जा चुका है। प्रदेश सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या सुमंगला योजना संचालित की जा रही है। इसकी शुरूआत 2019 में की गई थी। योजना में कमजोर वर्ग के परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों की उचित देखभाल एवं उसकी पढ़ाई के खर्च में मदद करने के लिए छह चरणों में 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। जिले में 2019 से अब तक 35671 बालिका लाभार्थियों को योजना से लाभांवित किया जा रहा है। वहीं योजना से लाभांवित लाभार्थियों को 715.19 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त किया जा चुका है। यो...