गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे। कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के लिए चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 15 मार्च से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें एक से पांच अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों को 15 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया पूरा करना है। दाखिला के लिए प्राइवेट स्कूल विभाग की वेबसाइट पर 24 फरवरी से सात मार्च तक सहमति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। सूची के अनुसार दाखिला होगा: जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनिराम ने बताया कि ड्रा के बाद मुख्य सूची में सफल छात्रों को शेड्यूल के अनुसार दाखिला नहीं लेंगे। इसके बाद खाली सीटों पर सूची जारी होगी। 16 से 30 अप्रैल तक किए ...