लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (दावत-ए-इस्लामी इंडिया), लोहरदगा के सौजन्य से शनिवार को हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मरीजों के बीच फल वितरित किया गया। सबसे पहले सदर हास्पिटल लोहरदगा के मरीजों के बीच फल वितरित किया गया। इसके बाद सनराइज हास्पिटल (न्यू रोड) और सेंट उर्सुला हास्पिटल (कालेज रोड) में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर जीएनआरएफ टीम लोहरदगा के जिला पर्यवेक्षक मो मुंसफ कुरैशी, शमशेर कुरैशी, सलमान रिजवी, सज्जाद अत्तारी, साजिद अत्तारी, मोबीन, कारी शाहनवाज, इरफ़ान अत्तारी और मज़हर कुरैशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...