कटिहार, अगस्त 18 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 15 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार स्टेशन पर ट्रेन के विभिन्न कोचों की तलाशी लिया गया। इस अभियान के क्रम में आरपीएफ ने संदेह के आधार पर एक युवक को दो बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों बैग के अंदर से करीब 15 हजार रूपये कीमत की पंद्रह लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया गया। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला निवासी जीतू कुमार के रूप में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...