बेगुसराय, जून 18 -- बरौनी,निज संवाददाता। दस नाबालिग बच्चों को ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान बरौनी जंक्शन से रेस्क्यू किया गया। वैशाली समाज कल्याण संस्थान बेगूसराय व आरपीएफ बरौनी द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को मानव तस्करी बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में वैशाली समाज कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि राजमणि रंजन से समन्वय कर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक बहादुर यादव, आरक्षी राजेश रौशन, आरक्षी सेवाराम व अपराध आसूचना शाखा के उप निरीक्षक राम आशीष सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के संयुक्त टीम के द्वारा इस रेस्क्यू को अंजाम दिया गया। मंगलवार को बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जैसे ही गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन रुकी। ट्रेन में मानव तस्करी बाल मजदूरी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मुरादाबाद जा ...