सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गरीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन के द्वारा कंबल वितरण अभियान चलाया गया। यह अभियान 23 दिसंबर की रात्रि को शहर के विभिन्न इलाकों में आयोजित किया गया। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की टीम ने टुकुपानी पेट्रोल पंप से भट्टीटोली भवन, बस स्टैंड, प्रिंस चौक, सलडेगा, आज़ाद बस्ती, चर्च रोड, चट्टान मोहल्ला सहित फुटपाथों और खुले स्थानों पर सो रहे लोगों के बीच कंबल वितरित किए। साथ ही कई जरूरतमंद परिवारों के घर जाकर डोर-टू-डोर कंबल पहुंचाया गया। कंबल पाकर ठंड से परेशान लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ़ झलकता नजर आया। स्थानीय लोगों ने गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की इस पहल को इंसानियत और सामाजिक सरोकारों की बेहतरीन मिसाल बताया। म...