खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता महिषी विधायक डॉ. गौतम कृष्णा ने मानसी बाजार में चल रहे बुलडोजर अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई। पटना जाने के दौरान गुरुवार को मानसी बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ देर रुके सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने बिहार सरकार पर गरीबों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मानसी बाजार में जिस तरह से गरीब दुकानदारों और आम जनता पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, वह कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बुलडोजर चलाने की मौजूदा प्रक्रिया गरीब परिवारों को नुकसान पहंचा रही है, जबकि सरकार को उनके पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। डॉ. कृष्ण ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे, ताकि गरीब दुकानदारों ...