बोकारो, नवम्बर 7 -- गुरुवार को झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के बैनर तले सेक्टर 12 हवाई अड्डा से प्रभावित मीट और मुर्गा दुकानदारों के साथ गरीब झुग्गी वासियों ने बैठक कर जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन से पुनर्वासित करने की मांग की। महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा से मिलेगा। हवाई अड्डा से प्रभावित मीट-मुर्गा दुकानदारों के साथ सभी गरीब झुग्गीवासियों को पुनर्वासित करने की मांग करने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व भी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा को ज्ञापन सौंपा गया था। एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा से महासंघ की सकारात्मक बात हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इसीलिए वर्षों से रोजगार कर रहे किसी मीट ...