रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (एसएसवीएम) धुर्वा के 1995 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह हटिया डैम पर रविवार को हुआ। मिलन समारोह में हर वर्ष पांच गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पूर्ववर्ती छात्रों का एक दल जल्द विद्यालय जाकर आर्थिक रूप से बेहद कमजोर छात्रों की सूची लेगा और उन छात्रों की बेहतर पढ़ाई में सहयोग करेगा। इसके पूर्व छात्रों ने डैम पर सफाई अभियान चलाया। समारोह में अमेरिका से आए आईटी इंजीनियर सौरभ त्रिवेदी ने कहा कि हम जिस विद्यालय से पढ़ाई कर आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उस विद्यालय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों को हरसंभव सहयोग करना हमसभी पूर्ववर्ती छात्रों को फर्ज है। मौके पर संजय कुमार, बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट अनुप श्रीवास्तव, यून...