लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- कुकुरा। थाना मैलानी के महिला सुरक्षा केंद्र में ग्राम सुरजनपुर निवासी सरोज पुत्री अमरजीत सिंह ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता ने आर्थिक तंगी के कारण आगे पढ़ाई रोक दी है। महिला आरक्षी दीपिका त्यागी ने तत्काल मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी। आदेश पर आरक्षी चकित कुमार ने छात्रा के पिता अमरजीत सिंह को थाने बुलाया। वार्ता के दौरान अमरजीत ने बताया कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है और पांच पुत्रियों का भरण-पोषण वह मजदूरी करके करता है। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह सरोज की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पा रहा। सरोज ने बताया कि वह रामचंद्र यादव महाविद्यालय, मैलानी में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इस पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने कॉलेज प्रबंधक डॉ. राकेश यादव से वार्ता कर सरोज की फीस स्वयं वहन करने ...