नवादा, फरवरी 24 -- नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक की शुरुआत रविवार से हो गयी। पहली बैठक मेसकौर प्रखंड के बिजूबिगहा में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शाहिद खान ने की। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मौजूद रहे। मंच संचालन प्रखंड सचिव सत्येंदर घोष ने किया। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अभी से अभी साथी कार्यकर्ता विधानसभा के चुनावों की तैयारी में लग जाएं और जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दें। हमारी पार्टी हमेशा से गरीब-गुरुबों, शोषित-वंचितों और अखिल अकलियातों के लिए जो लड़ाई लड़ती आयी है, उस लड़ाई को जारी रखना है। हमारे नेता की जो नीति थी कि हमें उस घर में दीया जलाना है, जहां सदियों से अंधेरा है। हम सभी को उस घर तक पहुंचना है और उनके हक और हुकुक के लिए लड़ना है। उनके साथ ख...