प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। बड़े घरों के बच्चे आजकल प्ले स्कूलों में पढ़ाई करने जाते हैं। गरीब के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में आते हैं। केंद्रों में आने वाले बच्चों को स्वस्थ, स्मार्ट बनाना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को इलाहाबाद दक्षिणी की नवनियुक्त 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद बात कही। विकास भवन के गंगा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहे बदलाव पर कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्मार्ट टीवी, आरओ वाटर, पोषण वाटिका की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रयागराज में केंद्रों को डिजिटल बनाने के लिए 4499 स्मार्ट फोन का क्रय किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि पारदर्शी ...