लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- गरीबी और आर्थिक तंगी से परेशान एक परिवार की बिटिया की शादी विधायक के सहायता भेजने के बाद हंसी खुशी से निपट गई। सहायता मिलने के बाद परिवार ने विधायक को धन्यवाद कहा। ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत महुरेना निवासी नन्हे श्रीवास्तव की पुत्री खुशबू श्रीवास्तव की बारात गुरुवार की शाम को आनी थी। गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे नन्हे श्रीवास्तव ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर अपनी बिटिया की शादी होने की बात कही। विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि बेदप्रकाश प्रकाश शर्मा को तत्काल भेजकर उस गरीब परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान की। आर्थिक सहायता पाकर पीड़ित परिवार ने विधायक रोमी साहनी को धन्यवाद कहा। इस मौके पर अवनीश सरोज, अंकुर लाल, नीलेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...