मुरादाबाद, अगस्त 6 -- बिलारी। अटल आवासीय विद्यालय पीपली में बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था। ऐसे सभी अभिभावक जो मजदूरी करते हैं उनके बच्चों को यहां शिक्षा दी जा रही है। सत्यभान सिंह जो कि मजदूरी करते हैं उनकी बेटी कक्षा 10 में पढ़ रही है। सारिका ने विद्यालय की व्यवस्था को सराहा, कहा कि यहां बहुत अच्छी सुविधा है। सुबह नाश्ते में उन्हें पोहा, चना, दूध हलवा दिया जाता है। इसके साथ ही दोपहर में राजमा, सूखी सब्जी, चावल, रोटी, प्याज, मट्ठा इसके साथ ही अलग-अलग मेनू के मुताबिक भोजन दिया जाता है। पढ़ाई के बाद उन्हें आराम करने के लिए भी कहा जाता है। स्कूल में स्मार्ट क्लास चलती हैं। इसके अलावा अलशिफा जो कि केमरी रामपुर की है वह जरूर परेशान दिखाई दी उसने बताया कि उसे टाइफाइड हो गया है। यहां मेडिसिन नहीं मिलती, लिहाजा वह अपने पिता के साथ जाकर ...