रामपुर, सितम्बर 18 -- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार तक गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है। अब श्रम विभाग की ओर से गांव-गांव शिविरों का आयोजन कर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर श्रम विभाग की ओर से बुधवार को कन्या विवाह सहायता योजना और मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। रामपुर सेवक कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ देने में किसी भी प्रकार का भ...