अररिया, दिसम्बर 9 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास का भव्य स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी और अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया। विधानसभा की सीमा पर पहुंचते ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलझ्रमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और उत्साहपूर्ण नारों के साथ विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसमें प्रमुख रूप से कफील अंसारी, करण कुमार पप्पू, कलानंद विश्वास, रियाज़ आलम, बेलाल अली, अरविंद विश्वास, राजू विश्वास, मटरू मंडल, दिलीप मंडल, वकील झा, अमित साह, तेज नारायण साह, चंदन यादव, इरशाद सिद्दीकी, दिलीप कुंवर, ललित विश्वास, मुमताज शेख, सिप्पू मंडल, रंजीत मंडल, शेखर मंडल, अमर कुमार, नियाज़ अहमद, अमित राय सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद ...