चाईबासा, नवम्बर 27 -- चाईबासा। सदर थाना अंतर्गत गरीब कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी और लोहे का रड से मार कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। ज़ख्मियों में 60 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद, उसकी बेटी नाजनीन परवीन और यास्मीन परवीन शामिल है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब नाज़नीन परवीन सोकर उठी और अपने आंगन में खड़ी थी। उसी समय मोहल्ले में रहने वाले गोपी गागराइ, प्रीति गागराई और जूही गागराइ ने उसे देखते ही गाली गलौज करने लगे।जब वह मना करने गई तो तीनो ने मिल कर लाठी,डंडा और लोहे के रंग से मारपीट करने लगे।जब नाज़नीन के पिता मो, सज्जाद और उसकी बहन यासमीन बीच बचाव करने गए तो उक्त लोगों के साथ ही मारपीट किया गया।मो, सज्जाद को सिर में गंभीर चोट लगी है। नाज़नीन और यास्मीन को भी हाथ और पैर में चोट लगी है। तीनों को ...