देवरिया, जून 15 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में शनिवार को विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष विशंभर पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्ष के शासनकाल में विकसित भारत की नींव को मजबूत करने का काम किया है। भारत ने पिछले 11 वर्षो में अभूतपूर्व विकास की यात्रा तय की है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों शौचालय का निर्माण हुआ, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार हुआ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सड़क विक्रेताओं को आर्थिक सहायता प्र...