हापुड़, अक्टूबर 6 -- मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम सामूहिक विवाह योजना में शासन ने हापुड़ जनपद को 254 सामुहिक विवाह का लक्ष्य दिया था। जिला समाज कल्याण विभाग ने विवाह संपन्न कराने के लिए शासन से बजट मांगा था। अब शासन ने प्रथम किश्त के तौर पर 1 करोड़ 27 लाख का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से 127 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। शादी के इच्छुक ब्लॉक, नगर पंचायत एवं नगर पालिका में आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं की बेटियों के हाथ पीले होते हैं। अब शासन ने जिले में सामूहिक विवाह के लिए नए सत्र में लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। शासन ने सामुहिक विवाह योजना के लिए जनपद को 254 विवाह का लक्ष्य आवंटित किया था। इसके सापेक्ष 1 करोड़ 27 लाख का बजट आवंटित कर दिया है। इस बजट से जिले में 127 जोड़ों के सामुहिक व...