सिद्धार्थ, जून 23 -- इटवा,सिद्धार्थनगर। रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र इटवा के इमलिया समय माता स्थान पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू खान व संचालन बिस्कोहर नगर अध्यक्ष एजाज शाह ने किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों और वंचित तबकों का हक छीन रही है। जब जनता महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल उठाती है तो भाजपा ध्यान भटकाने के लिए अयोध्या, पाकिस्तान और धर्म की बातें करने लगती है। कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर करे। इस अवसर पर अजय चौधरी, कमरुज्जमा खान, सुरेश पांडेय, देवेंद्र सिंह, बबलू पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...