लखीसराय, जनवरी 15 -- चानन, निज संवाददाता। भलूई पंचायत के गरीब व निःसहाय जरूरतमदों को पूर्व जिप सदस्य मसूदन यादव के पुत्र गोपाल यादव एवं पंचायत मुखिया प्रदीप पासवान द्वारा पंचायत के सभी गांवों में जाकर डोर टू डोर कंबल दिया जा रहा है। अब तक पंचायत के कुराव, महुलिया, बसुआचक एवं भलूई में कंबल का वितरण किया गया है। मननपुर बस्ती में भी मकर संक्रांति के बाद कंबल वितरण किया जायेगा। समाजसेवी गोपाल यादव एवं पंचायत मुखिया प्रदीप पासवान ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, ठंड से राहत दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण मानवीय कार्य है। गोपाल यादव द्वारा असहाय, वृद्ध और बेघर लोगों को गर्म कंबल दिया जा रहा है,ताकी वे कड़ाके की ठंड में सुरक्षित रह सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...