दुमका, मार्च 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। गरीब सेवा समिति द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर गरीब और असहाय लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। संरक्षक मधु अली खान ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 3 सालों से चल रहा है और हर शनिवार को आयोजित किया जाता है। संरक्षक मधु अली खान ने बताया कि उन्हें इस सेवा से बहुत आनंद मिलता है और वे आगे भी इसे जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम में गरीब सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहते हैं, जिनमें दीपक कुमार गुप्ता, संतोष पंडित, रोशन कुमार गुप्ता, प्रीति झा, किट्टू सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार सागर, बाबू संतोष, संतोष रक्षित, टुनटुन सिंह, बलराम मंडल, राजीव कुमार यादव, रामविलास सिंह और विक्की कुमार गुप्ता शामिल हैं। इस कार्यक्रम में कम से कम 300 लोग भाग लेते हैं और गरीब सेवा समिति द्वारा उनके बीच खिचड़ी का वितरण किया जाता...