अयोध्या, सितम्बर 24 -- पूरा बाजार, संवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व आठवां राष्ट्रीय पोषण माह योजना के अंतर्गत सीएचसी पूरा बाजार के प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य गरीब असहाय व दिव्यांगों को निशुल्क चिकित्सा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि हर कोई व्यक्ति धनाभाव के बावजूद दूर- दराज के शहरों में जाकर योग्य चिकित्सक द्वारा चिकित्सा कराने में अपने आप को असमर्थ पाता है। विधायक ने सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार चौधरी के साथ स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। स्वयं भी रक्त जांच कराया। इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचाय...