बेगुसराय, नवम्बर 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी के राजद विधायक नरेंद्र कुमार बोगो सिंह का नगर निगम क्षेत्र के बाघी वार्ड नंबर 25 में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता कानू विकास संघ के जिला अध्यक्ष सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बुटन साह ने की। मौके पर विधायक ने कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करना पहली प्राथमिकता है। गरीबों, शोषितों, वंचितों एवं समाज के अंतिम पायदान पर गुजर बसर करने वाले लोगों को उनके हक को दिलाना पहला कर्तव्य है। कहा कि मटिहानी विधानसभा की जनता ने जो सम्मान दिया है वह उसे सम्मान को मरते दम तक नहीं भूल पाएंगे। कहा कि बेटा और सेवक बनाकर जनता का सदैव सेवा करते रहेंगे। मौके पर टुनटुन दास, मीना देवी, प्रभात, बम बम पासवान, सुनील साह, अरुण कुमार, जोगी कुमार, नरेश साह व अन्य थे।...