सीवान, मई 2 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लकड़ी पंचायत में कांग्रेस का जन आक्रोश चौपाल प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद के नेतृत्व में बुधवार को आयोजित किया गया। मौके पर बिहार प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि आज गोरेयाकोठी विधानसभा बिहार की सबसे पिछड़े व विकास की गति से कोसों दूर वाली स्थिति में पहुंच गई है। इसका दोष 20 साल से एनडीए की हुकूमत व वर्तमान विधायक की कार्यशैली है। वर्तमान में गोरेयाकोठी के युवाओं का भविष्य कहीं नजर नहीं आता है। न अच्छे कॉलेज ना अच्छा स्कूल ना ही कोई कल कारखाना ना खेल का मैदान। हर क्षेत्र में गोरेयाकोठी विकास की गति में पीछे रहा है। आज सरकारी कार्यालय में खुलेआम जनता के दोहन व शोषण का कारण बन गया है। एआईसीसी के जिला प्रभारी मोहम्मद चांद शेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इ...