खगडि़या, फरवरी 17 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के सीपीआई एम कार्यालय में रविवार को अंचल परिषद की बैठक की चगई। बैठक के दौरान खेत मजदूर यूनियन के राज्य कमिटी सदस्य नवीन चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों, भूमिहीन परिवारों को बास के लिए पांच पांच डिसमील जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन अंचल प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है। सैकड़ों परिवार भूमिहीन हैं। वहीं कई दशक पूर्व पुनर्वासित कराए लोगों को भी अब तक पर्चा नहीं दिया गया है।दूसरी और कई दशक पूर्व गरीव परिवारों का सरकार द्वारा पुर्वासित कराया गया है लेकिन आज तक उसे पर्चा नहीं दिया गया है। वहीं जिला कार्यकारिणी मंत्री रामविनय सिंह ने कहा कि विभिनन मांगों को लेकर आगामी 11 मार्च को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ध्यक्षता का सुबोध कुणाल ...